-
कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने पहले से शादीशुदा शख्स से शादी रचाई। धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini)का नाम इन फेहरिस्त में प्रमुखता से शुमार किया जाता है। दोनों की दो बेटियां हैं। वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने शादीशुदा मर्दों से ब्याह तो रचाया लेकिन किन्हीं कारणों से अपनी संतान नहीं पैदा कर पाईं। आइए डालते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज पर एक नजर:
-
अभिनेत्री से राजनेता बनीं जया प्रदा ने प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाटा से शादी रचाई थी। श्रीकांत पहले से शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता थे। पहली पत्नी को तलाक दिये बिना श्रीकांत ने जया प्रदा से शादी रचाई थी। इस शादी से जया प्रदा की कोई संतान नहीं हुई। कुछ सालों बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-friend-saira-bano-dilip-kumar-to-karishma-kapoor-aunty-sadhana-these-6-actresses-never-become-mother-after-marriage-divorce/1758933/">किसी ने प्रेग्नेंसी में खोया बच्चा तो किसी ने नहीं पैदा की संतान, सूनी ही रही इन 6 एक्ट्रेसेज की कोख</a> )
किरण खेर ने पहले से शादीशुदा अनुपम खेर संग ब्याह रचाया था। इस शादी से किरण को कोई संतान नहीं हुई। दरअसल पहली शादी से किरण को एक बेटा था। अनुपम खेर से शादी के बाद उन्होंने दूसरा बच्चा ना करना का तय कर लिया था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-daughter-in-law-aishwarya-rai-to-karishma-kapoor-friend-deepika-padukone-know-all-about-bonding-and-relationship-between-these-sasur-bahu-jodi/1758647/">किसी ने बनाया दोस्त तो कोई मानता है पिता, अपने ससुर संग ऐसे हैं इन अभिनेत्रियों के संबंध</a> ) -
मधुबाला ने एक बच्चे के पिता किशोर कुमार से शादी रचाई थी। लेकिन दिल की बीमारी के कारण वह कभी मां नहीं बन पाईं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-dharmendra-actress-asha-parekh-to-sunny-deol-amitabh-bachchan-friend-sushita-sen-and-tabu-these-actresses-are-still-unmarried/1756687/">अधूरे प्यार के साथ आज तक कुंवारी हैं ये 6 एक्ट्रेसेज, शादीशुदा मर्दों से लगा लिया था दिल</a> )
-
संगीता बिजलानी ने दो बच्चों के पिता क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की थी। दोनों करीब 10 साल साथ रहने के बाद बिना तलाक लिये अलग हो गए। इस शादी के संगीता बिजलानी को कोई संतान नहीं हुई। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-daighter-in-law-aishwarya-rai-mil-jaya-bachchan-to-karishma-kapoor-sister-kareena-know-about-bonding-between-saas-bahu-jodi/1757560/">कोई मानता है मां तो किसी ने बना लिया है दोस्त, ऐसे हैं इन 5 एक्ट्रेसेज के अपनी सास से संबंध</a> )
-
शबाना आजमी ने तलाकशुदा जावेद अख्तर से ब्याह रचाया था। जावेद अख्तर की पहली बीवी से दो बच्चे थे। शबाना ने जावेद अख्तर के साथ शादी में कोई संतान पैदा नहीं की। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akhilesh-yadav-samdhi-lalu-prasad-son-tejpratap-to-tmc-mp-nusrat-jahan-these-politicians-take-divorce-after-marriage-very-soon/1757669/">लालू के बेटे तेज प्रताप से MP नुसरत जहां तक, बेहद कम चली शादी, इन नेताओं का हो गया तलाक</a> )
